मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। राजधानी में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है। बदमाशों और शराब माफियाओं को आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। मंगलवार देर रात अयोध्या नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने डायल.100 में तैनात एक पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा. दौड़ाकर डंडे से बुरी तरह से पीटते हुए लहुलुहान कर दिया।
देर रात खुली शराब दुकान को बंद करने को कहा
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह देर रात शराब दुकान को बंद कराने पहुंचा था। इस बात पर चार.पांच लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौच कर उसे धमकाया और पुलिस कर्मी के पीछे डंडा लेकर दौड़े और उसके साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। आरक्षक की शिकायत पर अयोध्या नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
हंगामा करने से रोका तो की मारपीट
जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर के आरक्षक कल्याण सिंह डायल.100 में मंगलवार रात में डयूटी पर तैनात थे। उनको सूचना मिली कि अयोध्या नगर बायपास पर एक शराब दुकान खुली है और बाहर हंगामा मच रहा है। इस पर आरक्षक कल्याण डायल.100 के साथ शराब दुकान पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ लोगों को शराब पीकर हंगामा करने से मना किया तो वह उन पर ही भड़क गए।आरक्षक के साथ विवाद कर मारपीट की।