ब्रेकिंग
हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ...

शर्मसार खाकी: वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी का वर्दी पर जुआ खेलते विडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत

के के यदुवंशी

सिवनी मालवा ।तहसील के आदिवासी अंचल सतपुड़ा की पहाड़ी में बूढीमाई बिजासन माता के मंदिर में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी का जुआ खेलने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा सिवनी मालवा एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी को की गई है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की वन विभाग के बानापुरा रेंज के डिप्टी रेंजर एवं वन कर्मियों के द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर के पुजारी को भगाया गया जिस पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।

- Install Android App -

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बानापुरा रेंज के सतपुड़ा के जंगल में आदिवासी ग्राम पीपलठोन, काली छापर पिपलिया आदि ग्रामो के ग्रामीणों का आस्था का केंद्र मंदिर में क्षेत्र वासी के द्वारा वर्षों से माता के दर्शन पूजन पाठ आरती हवन, यज्ञ किया जा रहा है। वुढीमाई का चमत्कार समूचे क्षेत्र में आस्था का केन्द्र रहा है यहाँ पर बरसों से मंदिर के पुजारी सूरज नाथ रहते है। मंदिर के बगल में यज्ञ शाला है मंदिर में प्रतिदिन सुबह शाम पूजा, आरती, यज्ञ हवन करते है। पुजारी के रहने की व्यवस्था मंदिर के पास है।

शनिवार 29 दिसम्बर को वन विभाग के डिप्टी रेंजर महेन्द्र गौर, नाकेदार राममूर्ति, मर्सकोले अपने साथियो के साथ मंदिर में आए और कहने लगे कि सब यहाँ से हटाओ यहाँ हमारा राज चलता है यहाँ हम जो कहेगे वही होगा। यह कहकर उन्होंने यज्ञ शाला तोड़ दी मंदिर में रखी रामायण, गीता जैसे धार्मिक ग्रंथ बाहर फेंक दिए। हवन कुंड तोड़ दिया। पुजारी को मंदिर से भगा दिया और कहा कि यहाँ कोई पूजन पाठ हवन आदि नहीं होगा। कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

यह वन विभाग की जगह है यहाँ वन विभाग की मर्जी चलेगी। यह मंदिर भी तोड़ कर फेंक देगें। यहाँ पर किसी के भी आने की अनुमति नहीं है अब कोई भी व्यक्ति नहीं आएगा। आसपास के श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर में पानी की व्यवस्था के लिए पास में ही कुआ श्रमदान कर खोदा था। जिसे भी डिप्टी रेंजर बन्द करने का बोल रहे है कह रहे है कि कुआ खोदने के लिए वन विभाग से कोई परमीशन नहीं ली गई है। लेकिन बरसों से की जाने वाली पूजा अर्चना को एकदम से रोकने के पीछे कारण यह है कि वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी, मंदिर में बैठ कर शराब पीते हैं जुआ खेलते है।