शहर के व्यंकटेश हॉस्पिटल हेड़ा नर्सिंग होम के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, चल रहा अवैध सीजर का धंधा, RTI में हुआ खुलासा
एलआईजी कॉलोनी में संचालित डॉक्टर ब्रजेश हेड़ा और उनकी पत्नी डॉ संध्या हेड़ा द्वारा किए जा रहे सीजर
हरदा: शहर के एक निजी हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरटीआई कार्यकर्ता विजय बजाज ने आज पत्रकार वार्ता रखी। बजाज ने व्यंकटेश हॉस्पिटल हेड़ा नर्सिंग होम के डॉक्टर ब्रजेश हेड़ा और उनकी पत्नी डॉ संध्या हेड़ा पर गंभीर आरोप लगाया।
बजाज ने कहा की व्यंकटेश हॉस्पिटल में डॉक्टरों के द्वारा अवैध तरीके से सीजर ऑपरेशन किए जा रहे हैं । जबकि इसकी उनके पास वैधानिक डिग्री नही है । मात्र अनुभव सर्टिफिकेट के आधार पर सीजर ऑपरेशन खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है ।
विजय बजाज ने बताया की इसका खुलासा तत्कालीन सीएचएमओ जेसानी के निरीक्षण दौरान हुआ । फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से उनकी भूमिका संदिग्ध हो गई। वर्ष 2007 से आज दिनांक तक लगातार गर्भवती महिलाओ के सीजर से ही डिलेवरी हुई है। वही जिला प्रशासन पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सांख्यिकी विभाग के पास ऑपरेशन का कोई रिकॉर्ड नहीं सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्षभर में कितने नार्मल और सीजर ऑपरेशन हुए इसका कोई आंकड़ा नहीं ।
जबकि इस संबंध में जानकारी अनिवार्य होनी चाहिए। इस अस्पताल में पहले तो यामिनी मानकर गॉयनेकोलॉजिस्ट का स्वीकृति पत्र लगाया जाता था। बिना तारीख के इस सहमतिपत्र का दुरुपयोग होने से रोकते हुए डॉ यामिनी मानकर ने उनकी सहमति को सिरे से खारिज कर दी। बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
निष्पक्ष टीम बनाकर हो जांच, दोषी अधिकारी व डॉक्टरों पर हो FIR दर्ज –
बजाज कहते हैं कि अवैध तरीके से किए जा रहे सीजर ऑपरेशन के मामले की जांच कर इन डॉक्टरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए और हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
मालूम हो की आरटीआई से प्राप्त जानकारी के लिए पिछले डेढ़ वर्षो से लगातार विजय बजाज पत्र व्यवहार कर रहे थे। मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई। वही सीएम हेल्पलाइन पर भी लगातार शिकायत की जा रही थी। सूचना के अधिकार में मिली जानकारी व आर टी आई कार्यकर्ताओ विजय बजाज के आरोप में कितनी सच्चाई है। यह निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आयेगी।
यहां सोचने वाली बात यह है कि जब बृजेश हेड़ा की पत्नी संध्या हेड़ा जो mbbs हैं। पूर्व से उनके रहते हुए हेड़ा हॉस्पिटल में डॉ यामिनी मानकर से ऑपरेशन के दौरान उपस्थित रहने का अनुबंध क्यों किया गया। बाद में डॉ मानकर ने यह अनुबंध खारिज कर दिया।
क्या कहना है हेड़ा हॉस्पिटल का –
आरोपों के संबध में जब हॉस्पिटल के डॉक्टर ब्रजेश हेडा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया वही उन्होंने बताया कि हरदा जिले में सबसे पहले पहला रजिट्रेशन हमारी हॉस्पिटल का है। वर्ष 2007 में मिला था। तब से लेकर आज तक स्वास्थ विभाग के नियमो का पालन करते हुए काम कर रहे हैं। कोरोना कल में भी हम लोगो ने काम नही छोड़ा । बीमार लोगो की सेवा कर उनकी जिंदगी बचाने में हम हमेशा आगे खड़े रहे। आपरेशन के संबध में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी डॉक्टर संध्या हेडा MBBS है। और मैं सर्जन हूँ । महिला चिकत्सक की उपस्थिति में हम सीजर कर सकते हैं। आरोपों के संबध में कहा कि मेरी छबि धूमिल करने के पीछे कोई षड्यंत्र है।
–डॉक्टर संध्या हेडा ने बताया कि हम दोनो पति पत्नी इतने वर्षो से लगातार सेवा का काम करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान हम दोनो को कोरोना हो गया था। लेकिन हम और हमारे स्टाफ ने अपने फर्ज और धर्म को निभाया। लोगो की जिंदगी बचाई। कोरोना काल में ही जब हर जगह निजी हॉस्पिटल बंद हुए थे। तब हमने हमारे हॉस्पिटल में आपरेशन किए। कोई गुनाह नही किया। लेकिन इस प्रकार हमारे ऊपर आरोप लगाकर हमारी छबि धूमिल होगी तो कल को हर एक डॉक्टर को इलाज करने से पहले सोचना होगा।
cmho हरदा कहना –
व्यंकटेश हॉस्पिटल के डॉक्टर ब्रजेश हेडा सर्जन हैं। वो महिला डॉक्टर की उपस्थिति में सीजर कर सकते हैं। फिर भी शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनी है। वो कार्यवाही करेगी।
एच पी सिंह
CMHO जिला अस्पताल हरदा