ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक

शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810वें उर्स पर अकीदत के साथ चादर भेजी

बिलासपुर ।  विधायक शैलेष पाण्डेय ने जनता की तरक्की और खुशहाली और सूबे में अमन चैन की कामना करते हुए ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810वें उर्स पर अकीदत के साथ चादर भेजी है।
नगर विधायक ने कहा कि ‘हमारे देश की खूबसूरती विभिन्न धर्मों, समुदायों, मान्यताओं और पंथों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व है। अनेक संतों, पीर और फकीरों ने समय-समय पर देश को शांति, एकता और सौहार्द के संदेश दिए हैं। इन संतों और फकीरों ने अनुशासन, मर्यादा और आत्म-नियंत्रण का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह भारत की महान आध्यात्मिक परम्परा के प्रतीक हैं। मानवता के प्रति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की सेवा आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेगी। महान संत के 810वें वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह अजमेर शरीफ पर चादर भेज कर मैं देश, प्रदेश और बिलासपुर में अमन शांति और खुशहाली की कामना करता हूं।’ ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन सामाजिक सौहार्द के प्रति हमारे संकल्प को मजबूत बनाने में प्रेरणा देता है।
गंगा जमुनी तहज़ीब की रिवायत समेटे इस चादर की रवानगी के मौक़े पर पूर्व पार्षद सैयद निहाल, एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता बंटी, सुबोध केसरी, अजरा खान, काशी रात्रे, श्याम लाल चंदानी, जय प्रकाश मित्तल, अमीन मुगल, जहूर अली, अख्तर खान, अर्जुन सिंह, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद आदिल, अलीम खान, भरत जूरीयानी, लल्ला सोनी, कप्तान खान, सोहराब खान, मनीराम साहू, उमेश वर्मा, अजय काले, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।