ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मकड़ाई समाचार टीकमगढ़|जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एसके मालवीय द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत खरबम्हौरी सचिव  रविन्द्र सिंह घोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में घोष का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय जतारा नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  ज्ञातव्य है कि संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल द्वारा एक जुलाई को ग्राम पंचायत खरबम्हौरी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों की शिकायतों का पंजी में दर्ज किया गया, लेकिन लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पदस्थ सचिव के विरूद्ध शिकायत की गई कि सचिव कभी ग्राम पंचायत नहीं आते जिसकी पुष्टि भ्रमण के दौरान भी हुई है। पूर्व से कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद भी सचिव ग्राम पंचायत नहीं आए। इस कारण सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का लेख किया गया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही करते हुये सचिव श्री घोष के ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होने, शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित किया गया है।