ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

शिक्षक के डांटने पर नाराज छात्र द्वारा अवैध कट्टा लेकर स्कूल पहुंचने पर मचा हड़कंप

मकड़ाई समाचार उत्तर प्रदेश।  प्रयागराज जिले  में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र स्कूल बैग में अवैध कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया। छात्र की ये हकरत देखकर विद्यालय में हड़कंप मच गया।  छात्र को स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर ने खूब डांट लगाई थी और फिर उसे मुर्गा भी बना दिया था। जिसके चलते वह शिक्षक पर काफी नाराज था और दूसरे दिन बैग में अवैध असलहे के साथ शिक्षक को धमकाने पहुंचा था। इस पूरे मामले को लेकर अब प्रयागराज के सोरांव थाने की पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है और जानने के प्रयास भी कर रही है कि उसे अवैध कट्टा कहां से मिला..?

जनता ने फिर से योगी सरकार पर भरोसा जताया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई लेकिन इस पर पानी फेरने के लिए काफी है कि एक स्कूली छात्र जिसके हाथ में किताब होनी चाहिए वह बैग में अवैध कट्टा लेकर स्कूल पहुंच जाता है। अब सवाल उठता है कि अगर कानून का यूपी में इतना भय है, फिर छात्र के बैग में अवैध कट्टा कैसे आ गया? छात्र को अवैध कट्टा इतनी आसानी से कहां मिला। ऐसे तमाम सवाल योगी सरकार के उस कानून व्यस्था की पोल खोल रहे हैं, जिसको लेकर सरकार दावे करती आ रही है।