मकड़ाई समाचार हरदा। महाराष्ट्र के संत शिरोमणी समर्थ सदगुरु श्री गजाजन महाराज की 112वीं पुण्यतिथि ऋषि पंचमी पर मनाई। शहर के गढ़ीपुरा मोहल्ले में स्थित गजानन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडितों के मार्गदर्शन में सद्गुरु गजानन महाराज का अभिषेक पूजन किया गया।
मंदिर समिति से जुड़े गोलू अग्रवाल ने बताया कि महाआरती में बड़ी संख्या में गजानन महाराज के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी थी।इस दौरान भक्तों ने गजानन महाराज के जयकारों के लगाकर परिसर को भक्ति में कर दिया था।भाद्रपक्ष के पंचमी के दिन सुबह से पूजा अर्चना का क्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस बीच भजन और भंडारे का आंनद भी श्रद्धालुओं ने उठाया। सुबह यहां संत की प्रतिमा का अभिषेक विधि विधान से किया गया। 11.30 बजे महाराज की महाआरती के बाद महाप्रसाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां उपस्थित हुए।