ब्रेकिंग
मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज...

सरकारी दफ्तर में रिश्वत की मांग, पानी की टंकी पर चढ़कर की सीएम को बुलाने की मांग

मकड़ाई समाचार भौंती (शिवपुरी)। शासकीय कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसी भी काम के लिए ली जा रही रिश्वत के विरोध में भौंती कस्बे में रहने वाले 50 वर्षीय राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज शनिवार को पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए हैं। उक्त व्यक्ति के पानी की टंकी के ऊपर चढ़ने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पूनम सविता और तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार मौके पर पहुंचे और टंकी से उतारने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनते कहा कि जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं आते हैं। तब तक वह टंकी से नहीं उतरेंगे। हालांकि इस दौरान गांव के सरपंच और कुछ उन्हें नीचे उतारने के लिए टंकी पर चढ़े तो वह टंकी के और ऊपर चढ़ गए। धमकी दी कि अगर किसी ने टंकी के ऊपर आने की कोशिश की तो वह कूदकर अपनी जान दे देंगे। बताया जाता है कि विगत 9 दिसंबर 2019 को भी उक्त अधेड़ व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया था। तब काफी समझाइश और मशक्कत के बाद उन्हें नीचे उतरवाया गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछोर अनुभाग के भौंती गांव में रहने वाले राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज खेती तथा पंडिताई का काम करते हैं इसके साथ ही गरीब लोगों के हक के लिए छोटी-मोटी नेतागीरी भी करते हैं। सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के गरीबों का काम नहीं होने और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गरीब और अमीर के बीच दोहरा व्यवहार किए जाने से व्यतिथ होकर पंडित राजेंद्र दुबे शनिवार को सुबह 6 बजे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए और माइक सेट पर अपनी बात कहने लगे।

सुबह 7 बजे जब स्थानीय लोगों ने उन्हें टंकी पर चढ़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पूनम सविता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। अधेड़ व्यक्ति को टंकी पर चढ़ा देखकर लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई। थाना प्रभारी की समझाइश के बाद भी जब वह टंकी ने नीचे नहीं आए तो तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं सुनी।

सीएम के आने के बाद ही नीचे उतरेंगे

- Install Android App -

पंडित राजेंद्र दुबे ने बताया कि कोई भी सरकारी कार्यालय नहीं है जहां रिश्वत नहीं ली जाती है। रिश्वत के अभाव गरीब आदमी अपना काम कराने के लिए महीनों कार्यालय के चक्कर काटता है उसके बाद भी उसकी सुनवाई नहीं होती है। अगर कोई व्यक्ति रिश्वत दे देता है तो उसका काम तत्काल हो जाता है। उनका कहना है कि अधिकारियों की मनमानी के चलते चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसके कारण गरीब आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है। रिश्वत नहीं देने के कारण गरीब आदमी को शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

एक साल पहले भी चढ़ा था टंकी पर

बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति इन्हीं सब बातों को लेकर एक साल पहले भी टंकी पर चढ़ा था और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करता रहा है। उस समय अधिकारियों और लोगों की समझाइस के बाद वह नीचे उतर आया था, लेकिन इस बार तो वह किसी भी बात नहीं सुन रहा है केवल सीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा है।

इनका कहना है

काफी समझाने के बाद भी अधेड़ व्यक्ति टंकी से नीचे नहीं उतरा है। हम लोग उसकी मांग पूछ रहे है, लेकिन वह न तो अपनी मांग बता रहा है और न ही नीचे उतर रहा है। बस केवल चारों ओर भ्रष्टाचार होने की बात कह रहा है। – पूनम सविता, थाना प्रभारी भौंती