ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

सरकार अब किसान से एक बार में 25 की बजाय 40 क्विंटल खरीदेगी सरकार: कृषि मंत्री कमल पटेल

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार ने फिर तोहफा दिया है। प्रदेश का किसान अब एक बार में चने की फसल 40 क्विंटल विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र पर लाकर सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। हुआ यूं कि प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को जब किसानों के द्वारा यह बताया गया कि उपार्जन केंद्र पर उनसे एक बार मे सिर्फ 25 क्विंटल से कम चने की खरीद की जा रही है। जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने सजगता दिखाते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की तत्परता से किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए एक बार मे किसान से 40 क्विंटल के तुरंत आदेश केंद्र के कृषि मंत्रालय द्वारा निकाल दिए गए हैं।

- Install Android App -

कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में संवेदनशील प्रधानमंत्री और संवेदनशील मुख्यमंत्री है। आप सब लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें होती हैं तो मैं स्वयं एक किसान होने के नाते मुझे भली-भांति मालूम है। मेरे को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई।मैंने तुरंत इस दिशा में कदम उठाया और तत्काल खरीदी लिमिट बढ़ाने की बात रखी और उसी के परिपालन में केंद्र द्वारा अब आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब आपको उपार्जन केंद्र पर दो बार आने की बजाए एक बार ही आना पड़ेगा। जिससे आप के समय की बचत के साथ-साथ डीजल पेट्रोल का खर्चा भी कम होगा। किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे ऐसे निर्णयो से किसान की आय दोगुना करने में सहायक होगी।