सराहनीय पहलःसेवानिवृत्त शिक्षक ने बेेटे की शादी में दहेेज नही लिया,एक लाख रुपये गरीब छात्राओ में बांटे
मकड़ाई समाचार बिहार। मधेपुरा में एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने बेटे की शादी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 10 गरीब जरूरतमंद मेडिकल और इंजीनियरिंग की छात्राओं के बीच 10-10 हजार रुपये का चेक दे कर नई मिसाल पेश की है. पेशे से शिक्षक रहे एस.एन.पी.एम प्लस टू विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार शिक्षा ग्रहण करने के दौरान गरीब और निर्धन छात्र-छात्राओं की परेशानी को नजदीक से देखा और परखा है. शादी में फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंद और गरीब छात्रों के बीच पैसों का वितरण किया गया. दहेज भी नहीं लिया गया है|
रिसेप्शन में बांटी राशि
बताया जाता है कि इससे पहले भी अपनी बेटी की शादी में स्कूली शिक्षा से जुड़ी 10 छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये का चेक दे चुके थे| वहीं इस बार जब बेटे की शादी उन्होंने आदर्श तरीके से की तो मेडिकल और इंजीनियरिंग के मेधावी गरीब छात्राओं को सहायता करने का मन बनाया| इसके लिए मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और बी.बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य से पांच-पांच छात्राओं की सूची लिए और उन्हें 10-10 हजार का चेक दिया|