ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

साथ मरने का नाटक रच विवाहित प्रेमी ने दे दिया जहर, प्रेमिका की मौत

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टुकुडांड में नाला किनारे बेवा की संदिग्ध परिस्थतियों में मिली लाश का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। महिला के शादीशुदा प्रेमी ने रास्ते से हटाने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत कीटनाशक का सेवन कर एक साथ जान देने का बहाना किया। महिला को कीटनाशक दे दिया और खुद ऐसा नाटक किया कि महिला को लगे कि उसने भी कीटनाशक का सेवन किया है। इससे महिला की मौत हो गई और प्रेमी सुरक्षित बच गया। जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टुकुडांड के पतरंगी नाला के समीप बीते 29 मई को महिला की लाश मिली थी। लाश के पास कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई थी। प्रथम दृष्टया कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लेने का संदेह पुलिस को हुआ था। महिला से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतका ग्राम सिलफिली(प्रतापपुर)की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व ग्राम कछार थाना चंदौरा के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे है। शादी के कुछ वर्ष बाद से ही महिला अपने पति और बच्चों सहित ग्राम सिलफिली में अपने मायके में रहती थी। आठ माह पूर्व महिला के पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। उसके कुछ दिन बाद से महिला का ग्राम सिलफिली के शिवप्रसाद गोंड के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। आरोपित शिवप्रसाद गोंड़ विवाहित था। उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ में रहते है। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी शिवप्रसाद के घर वालों को होने पर बीते 26 मई की शाम को उसके रिश्तेदार मृतका के घर आकर शिवप्रसाद से दूर रहने का आग्रह किया था। महिला से इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था।इस घटनाक्रम के बाद महिला रात को गुस्से में अपना घर छोड़कर प्रेमी शिवप्रसाद के पास आ गई थी।

- Install Android App -

पति का देहांत हो जाने के कारण महिला अपने प्रेमी शिवप्रसाद को पति बनाकर उसके साथ रहना चाहती थी किन्तु शिवप्रसाद के घर में उसकी पत्नी एवं बच्चे थे। दोनों अलग- अलग जाति व समाज के थे इसलिए प्रेमी शिवप्रसाद, महिला से पीछा छुड़ाना चाह रहा था।प्रेमी ने कई बार समझा कर घर वापस जाने के लिए बोला किन्तु महिला प्रेमी शिवप्रसाद को छोड़कर जाने के लिए तैयार नही थी।पुलिस के मुताबिक प्रेमी शिवप्रसाद,महिला को साथ लेकर दो दिन तक अपने साथ घुमाता रहा।जब यह तय हो गया कि महिला घर लौटने को तैयार नहीं है तो उसने अपने रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत बीते 29 मई को वह महिला को साथ लेकर ग्राम टुकुडांड के पतरंगी नाला के समीप पहुंचा। महिला को बोला कि हम लोगों के प्यार को घर एवं समाज वाले स्वीकार नही करेंगे, दोनों बदनाम हो गए हैं घर भी नहीं जा सकते,इससे अच्छा है कि दोनों साथ में जी नही सकते तो साथ में जहर खाकर जान दे देते हैं। प्रेम का हवाला देकर आरोपित प्रेमी ने महिला को झांसे में ले लिया और योजना अनुसार कीटनाशक दवा की दो शीशी एवं महुआ शराब साथ रखकर दोनों पैदल ग्राम टुकूडांड के पतरंगी नाला जंगल अंदर जाकर शराब सेवन करने लगे।महिला की हत्या करने के उद्देश्य से एक जहर की शीशी पीने के लिए दे दिया जिसे महिला ने सेवन कर लिया लेकिन प्रेमी शिवप्रसाद ने जहर सेवन न कर केवल जहर सेवन करने का दिखावा किया। जहर सेवन करने से महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। संपूर्ण जांच पर आरोपित शिवप्रसाद गोंड़ (27) निवासी ग्राम सिलफिली थाना प्रतापपुर के द्वारा महिला को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से जहर सेवन कराकर हत्या करना पाया गया।आरोपित व उसके परिवार के सदस्यों ने भी इन आरोपों की पुष्टि की है।