मकड़ाई समाचार धार। शहर की सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने आर्मी में मेजर के पद पर कार्यरत अनिकेत चतुर्वेदी के साथ धार में सादगी से शादी की। सोमवार को धार कोर्ट में शिवांगी जोशी और भोपाल निवासी मेजर परिणय सूत्र में बंध गए। उल्लेखनीय है कि सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी लॉकडाउन में सभी लोगों को यह सलाह देती थी कि विवाह समारोह सादगी से करें। कोरोना संक्रमण के इस काल में विशेष रुप से सावधानी रखें। उसी का अनुकरण उन्होंने खुद किया और यह साबित कर दिया कि कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। धार में आयोजित समारोह में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार इस विवाह में पुष्पहार और मिठाई के नाम पर केवल पांच सौ रुपये ही खर्च हुए।
लक्ष्मी गोशाला में पौधारोपण किया
भारत विकास परिषद् के सदस्यों एवं महिला मंडल द्वारा लक्ष्मी गोशाला में पौधारोपण किया गया। इसमें पीपल, बरगद, नीम, आम एवं फलदार पौधे लगाए गए। इसके पश्चात गायों को गोग्रास दिया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं लक्ष्मी गोशाला के अध्यक्ष नरेश राजपुरोहित उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 100-120 गायें है। सभी गाय स्वस्थ हैं।
आहू में संत निवास का निर्माण कार्य शुरू
संकट मोचन आहू पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पर डमरूलाल कस्तुरी बाई की स्मृति में संत निवास पर एक कमरा बनाने के लिए सुकुमालजी कांति बाई अनुपम शिल्पी जैन ने शिला पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। पूजन कार्य निग्रंध भट्टारक आचार्य जयसागर महाराज डा. आचार्य प्रणाम सागर महाराज, उपाध्याय विपनत सागर महाराज एवं चंद्रमति माता जी के मंगल आशीर्वाद से रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग और सर्वार्थ सिध्दि योग में आयोजित हुआ। इसके पूर्व स्व. शांतिलाल गिरिनी बाई गंगवाल धार हस्तेड़ा वाले परिवार ने संत निवास के लिए पूर्व में भूमि दान में दी थी । उस जमीन की संस्था के नाम रजिस्ट्री करा कर आहू समिति को सौंप दी । जानकारी आशु एवं प्रीतम जैन ने दी ।