ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

सितंबर के मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा

भारत ए औऱ न्यूजलींड ए के बीच अगले महीने सितंबर से तीन चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी| इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ए टीम का एलान कर दिया गया है|वहीं भारत ए का एलान अब तक इस सीरीज के लिए नहीं हुआ है|इस टीम में इंटरनेशनल अनुभव रखने वाले पांच ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं जो पहली बार न्यूजीलैंड ए का प्रतिनिधित्व करेंगे| इन खिलाड़ियों में चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओ’डोनेल और जो वॉकर शामिल हैं.

रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी

अगले महीने से शुरू होने वाली चार दिवसीय और एकदिवसीय मैच की तीन-तीन मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. न्यूजीलैंड ए टीम ने इससे पहले साल 2017 में भारत का दौरा किया था. वहीं इस आगामी दौरे पर होने वाले चार दिवसीय मुकाबले बैंग्लोर में और एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा|हम इस टूर पर हमारी मिक्स टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस टीम में पिछले घरेलू सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रॉबी ओ’डोनेल और टॉम ब्रुश होंगे. वहीं उनके साथ युवा प्रतिभावान खिलाड़ी मैट फिशर और जो वॉकर भी होंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर पर मार्क चैपमैन, जैकब डफी और डेन क्लेवर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव भी बहुत काम आएगा

- Install Android App -

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम

टॉम ब्रूस  (कैप्टन), रॉबी ओ’डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर  (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर.

न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए
पहला चार दिवसीय मैच – 1-4 सितंबर (बैंगलोर)
दूसरा चार दिवसीय मैच – 8-11 सितंबर (बैंगलोर)
तीसरा चार दिवसीय मैच – 15-18 सितंबर (बैंगलोर)

पहला वनडे मैच – 22 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे मैच- 25 सितंबर (चेन्नई)
तीसरा वनडे मैच – 27 सितंबर (चेन्नई)