ब्रेकिंग
भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त 

सितंबर के मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा

भारत ए औऱ न्यूजलींड ए के बीच अगले महीने सितंबर से तीन चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी| इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ए टीम का एलान कर दिया गया है|वहीं भारत ए का एलान अब तक इस सीरीज के लिए नहीं हुआ है|इस टीम में इंटरनेशनल अनुभव रखने वाले पांच ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं जो पहली बार न्यूजीलैंड ए का प्रतिनिधित्व करेंगे| इन खिलाड़ियों में चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओ’डोनेल और जो वॉकर शामिल हैं.

रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी

अगले महीने से शुरू होने वाली चार दिवसीय और एकदिवसीय मैच की तीन-तीन मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने रॉबी ओ’डोनेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. न्यूजीलैंड ए टीम ने इससे पहले साल 2017 में भारत का दौरा किया था. वहीं इस आगामी दौरे पर होने वाले चार दिवसीय मुकाबले बैंग्लोर में और एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा|हम इस टूर पर हमारी मिक्स टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस टीम में पिछले घरेलू सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रॉबी ओ’डोनेल और टॉम ब्रुश होंगे. वहीं उनके साथ युवा प्रतिभावान खिलाड़ी मैट फिशर और जो वॉकर भी होंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर पर मार्क चैपमैन, जैकब डफी और डेन क्लेवर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव भी बहुत काम आएगा

- Install Android App -

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम

टॉम ब्रूस  (कैप्टन), रॉबी ओ’डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर  (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर.

न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए
पहला चार दिवसीय मैच – 1-4 सितंबर (बैंगलोर)
दूसरा चार दिवसीय मैच – 8-11 सितंबर (बैंगलोर)
तीसरा चार दिवसीय मैच – 15-18 सितंबर (बैंगलोर)

पहला वनडे मैच – 22 सितंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे मैच- 25 सितंबर (चेन्नई)
तीसरा वनडे मैच – 27 सितंबर (चेन्नई)