सिवनीमालवा- नौकरी का झांसा देकर कम्प्यूटर कोर्स कराने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी, ठगी करने वाली युवतियां अब हरदा में फैला रही जाल
के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। महीनों से नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में बच्चों को नौकरी का झांसा देकर कम्प्यूटर कोर्स कराने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी की गई है। जिसकी शिकायत छात्र छात्राओं ने एसडीओपी को की है, हालांकि दर्जनों बच्चें अपनी व्यथा सुनाने एसडीओपी सौम्या अग्रवाल के पास पहुंचे थे, लेकिन एसडीओपी अपने कमरे से बाहर आने की बजाए दो बच्चों को बुलाकर मामले की जानकारी ली। महीनों से गोरखधंधा चलते रहना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है, आशंका यह भी है कि पुलिस के कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो। विद्यार्थियों ने एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को शिकायत कर मांग की है। कि कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर ठगी करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और हम सभी विद्यार्थियों को हमारे फीस की राशि वापस दिलवाई जाए।
छात्र छात्राओं ने बताया कि हम सभी महाविद्यालय के विद्य़ार्थी है, जो कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए बालाजी कम्प्यूटर एकेडमी वार्ड नंबर 9 सिवनी मालवा में गए थे। जहां हम लोगों से 15 – 15 हजार रूपए की फीस ली गई। छात्र छात्राओं ने बताया कि गायत्री सोनी और अंजू मोरिया करके दो लोग हमारे घर आए थे, जिन्होने हमें कम्प्यूटर कोर्स करने की बात कही। यह कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद नौकरी का आश्वासन भी इन दोनो महिलाओं के द्वारा हमे और हमारे परिवार के लोगों को दिया गया था। यह कम्प्यूटर कोर्स 2 साल का बताया गया था, जिसकी फीस 15 हजार रूपए बताई गई थी।
लगभग 30 से 40 विद्यार्थियों ने उक्त कम्प्यूटर कोर्स में एडमिशन ले लिया था। पहले हमसे कम्प्यूटर कोर्स के 10 – 10 हजार रूपए जमा करवाए थे, जिसके कुछ माह बाद से हमपर 5 – 5 हजार रूपए जमा करवाने के लिए दबाब बनाया गया। हमसे कहा गया कि अगर हमने बाकी के पैसे जमा नहीं किए तो हमारे सारे पैसे डूब जाएगा और कोर्स की पढ़ाई भी आगे नहीं बढ़ेगी। जिसके डर से हम लोगों द्वारा बाकी के पैसे भी जमा कर दिए गए। हमें जानकारी लगी है कि वर्तमान में यह संस्था हरदा क्षेत्र में इसी तरह से बच्चों को कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर धोखाधड़़ी कर रही है। एसडीओपी से शिकायत करने वाले में प्रशांत नागले, उमा लौवंशी, पूजा धनवारे, सोनल धनवारे, प्रियंका कटारे, सौरभ धनवारे, नितेश कपूरे, अजय चौहान, राजकुमार कामले, अजय चौहान, अरूण नागले, चैतन्य लौवंशी सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस संबध में बालाजी एकेडमी के संचालक अमित मडावी से उनके मोबाइल नंबर सपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि लांक डाउन के पहले का मामला सामने आ रहा है। में इन युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाऊंगा। क्योकि इन्होंने ऑफिस के बाहर मेरे संस्था का नाम लेकर बच्चो से पैसा लिया है। जिन युवतियों के नाम बताए जा रहे है। वह कॉफी समय से यहां पर नही है।