सिवनी मालवा । होशंगाबाद जिले के कस्बा सिवनी मालवा शनिवार को सुबह भूपेंद्र पिता भागवत लौवंशी उम्र 23 वर्ष ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके तुरंत बाद ही उसकी बड़ी बहन नेहा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। भूपेंद्र शासकीय महाविद्यालय में बीए का छात्र था, जबकि बहन नेहा निजी स्कूल में शिक्षिका है। युवक ने खुदकुशी क्यों की और बहन के जहर खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। ये चार बहनें और दो भाई थे।
दो बहनों का विवाह हो चुका है। एक बहन व भाई छोटे हैं। पिता मध्यम वर्गीय किसान हैं। सावन माह में रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है। भाई के फांसी लगाने और बहन का खुदकुशी का प्रयास करने के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की है।
युवती की हालात में सुधार आने के बाद पूछताछ की जाएगी। तीन माह से कोरोना लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से युवती घर पर ही थी। युवक भी घर पर रखकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि यह ओम शांति धार्मिक संस्थान से जुड़े हैं। यह लोग नियमित रूप से संस्थान के आयोजनों में भाग लेते थे। अचानक हुए इस हादसे से सभी शोक में हैं।