ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

सिवनी मालवा: लापरवाही, सड़क निर्माण में मुरूम की जगह खेतों की मिट्टी का उपयोग  ग्रामीण फिसल कर हो रहे हैं घायल ! विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई,

के के यदुवंशी सिवनी मालवा: सिवनी मालवा ब्लॉक में विभाग की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से बन रही सड़क निर्माण में ठेकेदार जमकर चांदी काट रहे है। ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर गुणवक्ताहीन सड़क का निर्माण कर रहे है। सड़क में बेस के नाम पर खेतों की चिकनी मिट्टी डाल रहे है। जबकि बेस में दानेदार मुरूम का उपयोग किया जाना चाहिए। ताकि मजबूती से सड़क का निर्माण हो सके। लेकिन इस सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारी की भी मौन स्वीकृति कई सवालों को जन्म दे रहा है। विभाग के अधिकारी मॉनिटरीग के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहे है। फलस्वरूप ठेकेदार जैसे मन कर रहा है वैसे सड़क का निर्माण कर रहे है। इधर ग्रामीण भी इस मामले में शांत बैठे हुए है। ठेकेदार घटिया मटेरियल का उपयोग

- Install Android App -

से ग्रामीणों को आवाजाही में बेहद परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की कई बार शासन प्रशासन व नेताओं से मांग की गई जिसके बाद यह पक्की सड़क की सौगात मिली है। इस पर अब ठेकेदार अधिक कमाई के चक्कर में घटिया मिट्टी का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहा है। इसके कारण सड़क ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगी। ऐसे में सड़क भी जल्द खराब हो जाएगी। ग्रामीण बनवारी ने बताया कि सड़क पर चिकनी मिट्टी डाल दी है जिससे वाहन चालक फैसल कर घायल हो रहे हैं।