सुनील पटल्या बेड़िया। जहां संसार के सब लोग नए साल 2022 के स्वागत में तैयार है, नये साल के सेलिब्रेशन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनटीपीसी सेल्दा की महिलाओं का संरक्षिका ग्रुप भी नए साल के सेलिब्रेशन में अछूता नहीं रहा है ।उसके द्वारा भी नए साल का आगाज बड़े ही जोरदार अंदाज में किया गया है । इस मौके के सेलिब्रेशन के लिए संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती लीना डिंगर, संरक्षक उपाध्यक्ष श्रीमती करमजीत कौर एवं इकाई की समस्त संरक्षिका सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । वही नए साल का स्वागत केक काटकर किया गया। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईया दी गई। ग्रुप की महिलाएं स्वागत के लिए बहुत ही उत्सुक के साथ नजर आए। सभी सदस्यों ने नए साल में कुछ नया करने के लिए संकल्प लिया है ।
ब्रेकिंग