मकड़ाई समाचार भोपाल। भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा दिए गए अभद्र बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांग की है कि महिला के प्रति अपमानजकन शब्द कहने वाले कमल नाथ को वे कांग्रेस के सभी पदों से तुरंत हटाएं।
सीएम शिवराज का सोनिया गांधी को पत्र
अत्यंत व्यथित मन से आपको यह पत्र लिख रहा हूं। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान आपकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश की केबिनेट मंत्री व अनुसूचित जाति की महिला नेत्री सुश्री इमरती देवी पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी ठहाके लगाते हुए की। वह टिप्पणी इतनी अभद्र है कि मैं उसका उल्लेख अपने पत्र में करना किसी महिला का पुन: अपमान करना जैसा मानता हूं। देश के सभी राष्ट्रीय न्यूज चैनलों ने श्री कमलनाथ द्वारा सुश्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी बताकर प्रमुखता से इस खबर को दिखाया।
इतना ही नहीं कई वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्तिगत रूप से श्री कमलनाथ की टिप्पणी को अभद्र मानते हुए ट्वीट कर उसकी निंदा की है। आपके सुलभ संदर्भ के लिए न्यूज क्लिप्स, कतरनें व ट्वीट की प्रतियां पत्र के साथ संलग्न हैं। सुश्री इमरती देवी ने मीडिया के समक्ष रोते हुए अपनी व्यथा का इजहार किया है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन किसी दलित महिला का इस तरह अपमान आपकी पूरी राजनीति को कलंकित करता है।