ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सीएम शिवराज ने कहा, गुंडे-माफिया को दफन करना ही पड़ेगा, ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए

मकड़ाई समाचार आलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजादनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार सज्जन के लिए फूल से ज्यादा कोमल है, मगर गुंडे-माफिया के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर। ऐसे लोगों को तो दफन करना ही पड़ेगा। अभी इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ घटना हुई। मैंने आज ही मीटिंग लेकर कहा है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

सीएम यहां नगर परिषद चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं। हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। अब वो बेटियां बड़ी हो गई हैं। बड़ी होने पर बेटियों को 1.18 हजार रुपये दिए जाएंगे। आगे कालेज की पढ़ाई के लिए भी एडमिशन के समय साढ़े 12 हजार और डिग्री लेने पर साढ़े 12 हजार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश लेने पर कई अभिभावक फीस नहीं भर पाते। ऐसे बच्चों की फीस भी मामा भरेगा। रोजगार के लिए 18 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। प्रदेश में एक साल में एक लाख भर्तियां होंगी। स्वरोजगार की भी अनेक योजनाएं हैं। स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेने पर गारंटी मामा देगा। उसकी चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है। आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके कार्ड नहीं बने, चुनाव के बाद यहां शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।

राशन मिल रहा कि नहीं, गड़बड़ी हुई तो छोड़ूंगा नहीं

सीएम ने कहा, मुफ्त राशन के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना और प्रदेश में अन्नपूर्णा येाजना चल रही है। उन्होंने मंच से ही पूछा कि राशन मिल रहा है कि नहीं। कहा, अगर किसी को राशन नहीं मिल रहा तो गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।

ईमानदार को पुरस्कार, बेईमानी करने वालों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा

- Install Android App -

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जोबट के समीप गांव देगांव मेें मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में शामिल हुए। उन्होंने मंच से कहा कि कोई अफसर-कर्मचारी अगर ईमानदारी से काम कर रहा है तो उसे पुरस्कार मिलेगा। मगर किसी ने बेईमानी की तो उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। सीएम जोबट के गांधी चौक में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद यहां पहुंचे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ को लेकर मंच से ही सवाल किए।

सीएम कहीं नाराज न हो जाएं… अफसर बहा रहे पसीना

झाबुआ जिले में सीएम के दौरे के बाद प्रशासनिक मशीनरी निशाने पर रही थी। कलेक्टर के साथ ही कुछ अन्य अफसरों को भी हटा दिया गया। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों में सीएम के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं। कोई भी गलती पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। इसे देखते हुए जिले के शीर्ष अधिकारियों से लेकर मैदानी कर्मचारी तक यहां मुस्तैद बने हुए हैं।

मुख्यमंत्री कल आलीराजपुर आएंगे

रविवार को मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे आलीराजपुर आएंगे। खेल परिसर में बनाए गए हेलिपेड से वे बस स्टैंड पहुंचेंगे, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां से 4.30 बजे वे खेल परिसर जाएंगे, जहां से हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।