ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

सेंधवा के करीब 104 पेटी अवैध शराब के साथ 6 आरोपित गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार सेंधवा। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने बुधवार अलसुबह सेंधवा से 9 किलोमीटर दूर एबी रोड स्थित जामली में दो वाहनों से 104 पेटी अवैध शराब पकड़ी। कार्रवाई में आबकारी विभाग ने बड़वानी जिले के राजपुर निवासी छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। आरोपित बिना नंबर की कार और एक पिकअप वाहन में शराब भरकर सेंधवा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आबकारी विभाग ने जामली टोल टैक्स के पास वाहनों को पकड़ा और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आबकारी वृत अधिकारी योगेश टटवाड़े ने बताया कि हमें बहुत पहले से सूचनाएं मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र के आरोपित वाहनों में शराब भरकर तस्करी कर रहे हैं। इस पर मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एबी रोड पर जामली टोल टैक्स के पास नाकेबंदी कर तलाशी ली गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन एमपी 46 जी 1563 से 82 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। पिकअप वाहन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वही बिना नंबर की कार से 22 पेटी देसी शराब जब्त की गई। कार से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

- Install Android App -

इन्हें किया गिरफ्तार

कार्रवाई में बड़वानी जिले के राजपुर निवासी छह आरोपितो धीरज उर्फ फकरु, सुमित प्रजापति, प्रदीप राठौर, विकास दिलवारे, विशाल दिलवारे, प्रवीण दिलवारे को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग के अनुसार अवैध शराब इंदौर या धार से लाई जा रही थी। जिसकी जांच की जा रही है।