ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

सौर आंगनवाड़ी महा अभियान, ग्राम कालधड़ की ऋषिका आशीष समदड़िया ने अपनी बचत से बच्‍चों के लिये किया दान

दान की राशि से होगी आंगनवाड़ी सौर ऊर्जा से रोशन, जिले के सौर आंगनवाड़ी अभियान को मिल रहा अपार जन समर्थन

मकड़ाई समाचार हरदा। जिले की आंगनबाड़ियों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में ग्राम कालधड़ निवासी ऋषिका आशीष समदडि़या (जैन) एवं परिवारजन आशीष कमल चंद समदरिया ने अपनी बचत से बच्‍चों के लिये ग्राम कालधड़ स्थित आंगनवाड़ी में सोलर पैनल स्थापित करने हेतु 7613 रुपए की राशि दान की। सुश्री समदडि़या ने कलेक्टर संजय गुप्ता के आंगनवाड़ियों में सौर पैनल के लिए चलाए जा रहे महाभियान से प्रेरित हो कर अपनी आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। जिले की आंगनवाड़ियों को सौर प्रकाश से रोशन करने हेतु एक सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है। अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिक भी इस पुनित कार्य में अपनी सहभागिता से पिछे नहीं है।

- Install Android App -

      कलेक्टर संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी आंगनवाड़ी के विभागीय भवनों को 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा से रोशन करने में प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन इसमें अब आम हरदा वासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ीयों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान , जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी , शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं , लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं ,जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके।  अभियान के तहत अभी तक 70 आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है। इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं और संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है । कलेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि स्थापित सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है एवं यह देश के सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में ज़िले का प्रयास है।

      इस अवसर पर ग्राम कालधड़ में शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर कलेक्टर संजय गुप्‍ता का ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया साथ ही ग्राम में पधारने का अनुरोध किया। इस मोके पर विनय राजपूत, आशीष समदड़िया, ग्राम के दुर्गाप्रसाद मुछाला, ओमप्रकाश छलोत्रे, राजू सोलंकी, मयूर गुर्जर, रितेश गुर्जर, ऋषिका जैन मौजूद थे।