ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

सड़क हादसे में कार की टक्कर से ,बाइक सवार दो की मौत

राजस्थान| जयपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई । जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकसू बाइपास स्थित गरूडवासी चौराहे पर सोमवार को एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। थानाप्रभारी यशवन्त सिंह ने बताया कि मीठालाल बैरवा (28) निवासी भीपुरा थाना बौंली (सवाईमाधोपुर) व निखिल बैरवा (18) निवासी खुर्रा माता थाना लालसोट (दौसा) बाइक पर जयपुर से गांव जा रहे थे। कस्बे में होकर गरूडवासी चौराहे पर पहुंचे। जहां उनकी भिडन्त जयपुर से टोंक जा रही एक तेज रफ्तार कार से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों टक्कर के बाद हवा में उछलकर दूर जा गिरे। वहीं कार भी थोडी दूर जाकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

- Install Android App -

कार सवार लोग मौके से फरार
कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों में जीजा-साले का रिश्ता था। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।