हंडिया।ब्राह्मणों के श्रेष्ठ श्रावणी उपाकर्म विधान बुधवार को श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।ब्राह्मण देवताओं ने मां नर्मदा के हंडिया स्थित सड़क घाट पर पवित्र स्नान,तर्पण,पूजन कर अपनी परंपरा को विधिपूर्वक आगे बढाया, पंडित प्रदीप गीते ने बताया कि पंडित श्री राजेश जी महाराज के सानिध्य में ब्राह्मणों ने मां नर्मदा के सड़क घाट पर उपाकर्म आयोजित किया,मुख्य आचार्य श्री राजेश जी महाराज ने ब्राह्मणों का मुख्य पर्व श्रावणी उपाकर्म कराया,सर्वप्रथम ब्राह्मणों को पंचगव्य द्वारा दैहिक शुद्धि करायी गई,मां अरुंधति पूजन, सप्तऋषि पूजन, ऋषि तर्पण, पितर तर्पण, धर्मराज पूजन, दशविधि स्नान, यज्ञोपवीत संस्कार पूजन आदि ब्रह्म कर्म किए गए,
महाराज ने कहा यह यज्ञ प्राचीन समय से चला आ रहा है।इस यज्ञ को करने मात्र से जो भी अशुद्धता वर्ष भर में हो जाती है तथा जाने अनजाने में जो भी पाप कर्म हो जाते हैं, उन सभी पापो की शुद्धि इस कर्म को करने मात्र से हो जाती है।