हंडिया : धार्मिक नगरी में शिव महापुराण कथा शनिवार से शुरू हुई,कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई,
श्री शिव महापुराण कथा 19 जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी,इस दौरान कथा वाचक श्री भारती किशोरी जी दाधीच के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है,कथा शुरू होने से पूर्व मां नर्मदा के सड़क घाट से कथा स्थल वीर तेजाजी मंदिर तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु पुरुष महिलाएं व बच्चे जल से भरा कलश सिर पर रखकर चल रहे थे,
कलश यात्रा के अंत में कथा वाचक भारती किशोरी जी दाधीच चल रही थी,कथा स्थल पर पहुंचते ही यहां पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया,कथा वाचक श्री भारती किशोरी जी दाधीच ने कथा के पहले दिन अपनी अमृतमयी वाणी से शिव महापुराण कथा के महात्म्य से श्रद्धालुओं को जीवन का अर्थ समझाते हुए बताया कि मनुष्य जीवन मे एक बार शिवपुराण अवश्य सुननी चाहिए पुराण का महत्व बताते हुए किशोरीजी ने कहा शिव पुराण की कथा का श्रवण करने से व्यक्ति करोडो पापो से मुक्त हो जाता है शिवजी की कथा कल्पवृक्ष के समान जीव को सबकुछ देने वाली है,अश्वमेध आदि यज्ञो तीर्थ मे जाने का पूरा फल केवल शिवपुराण को भाव से सुनने से प्राप्त हो जाता है,श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है |