हंडिया।वर्षों के इंतजार के बाद भारतवासियों के लिए खुशी का दिन 22 जनवरी को आने वाला है जब अयोध्या जी में भगवान श्री रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर निर्माण होकर भगवान को विराजमान होना है, इसी क्रम में देश के कोने कोने में भगबान राम के विराजमान को लेकर अक्षत कलश भेजकर तैयारी की जा रही।
उसी के उपलक्ष्य में यात्रा गुरुवार को हंडिया तहसील के ग्राम चौकी पहुंची,जहा प्रभु श्री राम जी के भक्तो द्वारा अयोध्या से आये अक्षत कलश के साथ जय श्रीराम के जयकारों के साथ भगवान श्री राम की अक्षत कलश यात्रा निकाली गई एवं लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया, इस यात्रा में नन्हे बच्चे महिला पुरुष सहित सभी वर्गों के लोग शामिल होकर श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे।