हंडिया।जिला समन्वयक संदीप गोहर के निर्देश अनुसार एवं ब्लॉक समन्वयक राकेश वर्मा के मार्गदर्शन में गुरुवार को ग्राम पंचायत खेड़ी नीमा में मां नर्मदा के भमोरी घाट से शिवकरूणा धाम आश्रम तक नर्मदा किनारे वृक्षारोपण एवं शीट बाल लगाने का कार्य किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा में मां नर्मदा के किनारो पर स्थित ग्रामों के आसपास नवांकुर संस्थाएं एवं प्रस्फुटन समितियो व ग्रामीणों के सहयोग से मां नर्मदा को हरियाली चुनरी पहनाने और सरकार के अभियान एक पौधा मां के नाम अंतर्गत लगभग 450 पौधों का रोपण किया गया एवं 5000 सेट बाल भमोरी घाट से लेकर शिवकरूणा धाम आश्रम तक नर्मदा किनारे खेतों के आसपास रोपित की गई।इसमें रेवा कुटी भमोरी के गुरुजी महाराज,रामू पवार,शंकर लाल विश्वकर्मा,जगन्नाथ बानिया,अशोक धनगर,शिव संजय ठाटे,दीपांशु सोनी,अनिल सारवान एवं नवांकुर संस्था प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग