हंडिया : मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई

हंडिया: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद हरदा द्वारा आज हंडिया क्लस्टर के मां नर्मदा के प्रमुख घाटों पर पहुंचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत समापन कार्यक्रम के दौरान नर्मदा घाटों पर मानव श्रृंखला बनाकर संदीप गौहर जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद,राकेश वर्मा विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा सभी ग्रामीणों को मां नर्मदा के साथ ही अन्य सभी जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। एवं मां नर्मदा एवं गंगा का पूजन किया गया।गोहर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान का आज हंडिया क्लस्टर का समापन कार्यक्रम सभी प्रमुख घाटों पर मानव श्रृंखला बनाकर किया जा रहा है।इस दौरान दीपक चौरे एपीओ मनरेगा जनपद पंचायत अमित चोकीकर उपयंत्री,दीनबधू गौर,परामर्शदाता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीनाक्षी तिवारी,मनोरमा राय क्षमा श्रीवास एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य मौजूद रहे।