हंडिया : हर हर गंगे व नर्मदे हर के उद्घोष के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई मां नर्मदा में आस्था की डुबकी
हंडिया : गंगा दशमी के पावन पर्व पर आज पुण्य सलिला मां नर्मदा में हर हर गंगे और नर्मदे हर के उद्घोष के साथ रिद्धनाथ सहित मां नर्मदा के प्रमुख तटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा के स्नान का पुण्य फल प्राप्त किया।पंडित श्री शिवशंकर शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में वर्णित है कि गंगा दशमी के दिन मां गंगा अपनी बड़ी बहन नर्मदा से मिलने आती है।ऐसे में इस दिन नर्मदा स्नान करने से श्रद्धालुओं को गंगा एवं नर्मदा दोनों के स्नान का फल प्राप्त होता है।जिसके चलते आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं हुजूम मां नर्मदा के पवित्र तटों पर उमड़ा। स्नान का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।