ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हंडिया : सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं लगाई मां नर्मदा में आस्था की डुबकी,

हंडिया।बुधवार को सत्तू अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए मां नर्मदा के पवित्र तटों पर हजारों श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सभी प्रमुख तटों पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली।वहीं मां नर्मदा के रिद्धनाथ महादेव घाट पर पर भी स्नान करने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान मां नर्मदा के दर्शन व पुण्य डुबकी का लाभ लेते हुए श्रद्घालुओं ने भगवान रिद्धनाथ महादेव के दर्शन किए।

- Install Android App -

बुधवार को मां नर्मदा में स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नर्मदा तटों पर पहुंचना प्रारंभ हो गई थी।सुबह से शाम तक स्नान,दान आदि का सिलसिला चलता रहा।

भीषण गर्मी के दौरान भी श्रद्घालुओं की आस्था में कमी नही देखी गई और तेज धूप होने के बावजूद भी देर शाम तक स्नान का सिलसिला चलता रहा।इधर सत्तू अमावस्या के मौके पर भक्तों द्वारा मां नर्मदा को सत्तू का भोग लगाया गया और नर्मदा तटों पर मौजूद दरिद्र-नारायणों को सत्तू का वितरण भी किया गया।वहीं पूजा-अर्चना और स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।