हंडिया: सरकारी स्कूल की छात्रा रिजवाना ने कक्षा 12 वी में 89.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर हंडिया का नाम रोशन किया।

। गांव की सरकारी स्कूल की छात्रा रिजवाना खां पिता फिरोज खां ग्राम हंडिया से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया में बारहवीं कक्षा में जिले में 89.4प्रतिशत से टाप किया है। बालिका ने रात दिन मेहनत कर परिवार माता पिता और हंडिया का नाम रोशन किया। रिजवाना को गांव के गणमान्य नागरिकों गुरुजनों ने बधाई दी और उजव्वल भविष्य की कामना की।
हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में रिजवाना खां ने बताया कि आगे upscकी पढ़ाई कर के IAS बनना चाहतीं हूं।