हंडिया: सामाजिक सद्भाव वह धर्म रक्षा के भाव को लेकर भक्ति मय माहौल में निकली धर्म रक्षा समिति की कांवड़ यात्रा,
सुमित खत्री हंडिया।धर्म रक्षा समिति की ओर से प्रतिवर्ष निकलने वाली वाली कावड़ यात्रा रविवार को मां नर्मदा के सिद्धनाथ घाट नेमावर से शुरू हुई,जहां कांवड़िए सुबह से ही अपने अपने साधनों से मां नर्मदा के तट पर आना शुरू हो गए थे,यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा कांवड़ियों के लिए चाय स्वलपाहार की व्यवस्था की गई थी।
,यात्रा के साथ वाहनों में धार्मिक गीतों पर डीजे साउंड चल रहा था जिस पर कावडियें भरपूर भक्ति भाव व उत्साह के साथ बोल बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे,रास्ते में कावड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया,धर्म जागरण विभाग के श्री श्याम जी शर्मा ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और धर्म रक्षा के भाव को लेकर प्रति वर्ष निकाली जाने वाली यात्रा का रात्रि विश्राम कांकरिया में होगा,श्री शर्मा ने बताया कि सोमवार को यात्रा लगभग 62 किमी का सफर तय कर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चारुवा पहुंचेगी जहां भगवान शिव पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा।