ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने शुरू किया परेड का अभ्यास, पहली बार शामिल पुलिस बैण्ड रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

हरदा। 15 अगस्त 2024 को हम भारतवर्ष का 77वॉ स्वतंत्रा दिवस मनाने जा रहा है , जिसके तारत्मय में जिला पुलिस बल हरदा तैयारी में जुट गया है । पुलिस द्वारा आगामी स्वतंत्रा दिवस हेतु मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में परेड रिहर्सल कि जा रही है ,जिसमे कुल 10 प्लाटून शामिल किये गये है (1) विसबल हरदा – प्लाटून कमांडर- प्रिंस सिकरवार (2) जिला पुलिस बल हरदा प्लाटून कमांडर आदित्य कारदते (3) होमगार्ड हरदा- प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत (4) NCC जूनियर विंग वायज् – कमांडर हमजा कुरेसी (5) स्काउट- कमांडर अनुराग (6) . Ncc गर्ल्स जूनियर विंग – कमांडर . डोली गोस्वामी (7). स्काउट गाइड गर्ल्स – कमांडर तोसिफ़ा खान (8) रेड क्रॉस – कमांडर अल्फिया खान (9) सौर्य दाल – कमांडर सोनाली देवरे एवं (10) पुलिस बैंड दल ।

- Install Android App -

पहली बार शामिल पुलिस बैण्ड रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

म.प्र.शासन के निर्देश के बाद पहली बार पुलिस बैण्ड दल परेड में शामिल किया जा रहा है । राज्य शासन की महात्वकांक्षीय योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैण्ड दल बनाया गया जिसमें पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को बैण्ड का विशेष प्रशिक्षण दिया गया जो की राष्ट्रीय पर्व , राष्ट्रीय समारोह , पुलिस के आयोजनो में अपनी प्रस्तुतियाँ देगें हरदा जिले से 13 सदस्यी बैण्ड दल बनाया गया है ,जिसमें बैंड दल कमांडर राजू राई एवं सदस्य ईश्वर ,सतेंद्र ,परवेज खान , अर्जुन , मिथुन कुमार , मंगलेश जिला बल रिज़र्व बल से निसार खान ,सत्येंद्र ,राजेन्द्र , सुशील ,ओम प्रकाश , देवी सिंह बुंदेला शामिल रहेंगे । आने वाले समय में पुलिस बैण्ड दल में सदस्यों की संख्या बढाई जावेगी । पहली बार शामिल इस दल पर सभी की विशेष निगाहे रहेगी ।