मकड़ाई समाचार हरदा। मातारानी की भक्ति में लीन है वार्डवासी शहरवासी हरदा जिले के वार्ड 35 उड़ा में रामजानकी मंदिर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा में दुर्गाअष्टमी के दिन महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों ने हाथों में आरती लेकर पूजा अर्चना की। मातारानी के भक्तों में सभी लोग लीन दिखाई दिये। विशेष साज सज्जा के साथ मातारानी को छप्पन भोग लगाया गया।
ब्रेकिंग