हरदा : धनगांव में मतदान केंद्र पर करंट से एक युवक की मृत्यु व 3 अन्य घायल मामले में कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि दी है। घटना के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात की है।
प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार को मौके पे भिजवाया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी ।
कलेक्टर कार्यालय की पोस्ट –
मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव की प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 29 में आज सुबह करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल कोरकू निवासी ऊंटपड़ाव की मृत्यु हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की।
क्या कहा इन्होंने-
◆ कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
◆ तहसीलदार एसडीएम को मौके पर भिजवाया है। मृतक व घायलों को मुआवजा राशि दी जायेगी । घटना की जांच करवा रहे हैं ।
प्रेक्षक हरदा विधानसभा