हरदा : कलेक्टर के आदेश की हो रही हवा हवाई, एसडीएम द्वारा तहसीलदार को सौंपी जांच प्रतिवेदन में लग गए तीन से तेरह दिन
-आवेदक ने जताई सांठगांठ की आशंका
मकड़ाई समाचार हरदा। शहर की श्रीराम शरणम कालोनी के निवासी सूर्यकांत वर्मा द्वारा कालोनाईजर लोहाना दंपति के खिलाफ जन सुनवाई में शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें उन्होने लगातार एक के बाद एक शिकायत अधिकारियों से की मगर अभी तक मामले में उचित व निर्णायक कार्यवाही नही हुई। आवेदक द्वारा सीएम हैल्पलाइन में भी शिकायतें की जाती रही हैं। मगर परिणाम वही ढांक के तीन पात रहे।
वहीं सूर्यकांत के हाथो महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं जिससे यह साबित होता हैं कि कालोनाईजर ने राजस्व विभाग के बिना हस्ताक्षर वाले दस्तावेजो के आधार पर टीएनसी होशंगाबाद में प्रस्तुत कर कालोनी का नक्शा पास कराने की जुगाड़ की थी। हालांकि टीएसी ने आवेदन खारिज दिया था। इस मामले पूर्व में कलेक्टर से आवेदक के द्वारा लिखित शिकायत में कार्यवाही एवं जांच के लिए निवेदन किया था।
तहसीलदार को 3 दिन में देना था प्रतिवेदन
मामला राजस्व तहसीलदार से संबधित होनेे के कारण एसडीएम हरदा ने इसे जांच हेतु तहसीलदार को सौंपा। तथा 3 दिन में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए लेख किया था। तहसीलदार महोदय द्वारा मामले पर ध्यान नही दिए जाने के कारण मामला लंबित पड़ा हुआ है।
तहसीलदार कालोनाईजर को बचा रहे है। ऐसी आशंका पुनः की गयी शिकायत में आवेदक ने व्यक्त की है।
एसडीएम कार्यालय द्वारा भेजा पत्र 01.09.21 को प्राप्त कर लिया गया था जो कि आज दिनांक 13.09.21तक लंबित रखा गया है। आवेदक सूर्यकांत द्वारा जब मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि इन्होने मामले की जांच शुरु ही नही की है जब उनसे चर्चा की तो आवेदक को तहसीलदार ने कहा कि हमने आरआई पंकज खत्री को पत्र लिखा है वे कार्यालय आयेगे तो उन्हे पत्र देगें। वे जब आरआई से मिले तो ज्ञात हुआ कि आज तक तहसीलदार ने उन्हे कोई पत्र सौंपा ही नही है।