ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने महिला एवं बाल विकास की योजनाओं की समीक्षा की

हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान से पूर्व स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के फील्ड स्टाफ की विस्तृत ट्रेनिंग कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के दल बनाये जायेंगे जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगे। इस दौरान यह दल घर में विकलांग सदस्य की जानकारी भी लेगा। साथ ही घर के बच्चों का टीकाकरण हुआ है या नहीं, यह भी देखेगा। इसके साथ ही दस्तक अभियान में घर-घर जाकर महिलाओं को स्तनपान तथा स्वच्छता के बारे में समझाईश भी दी जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने जीवनम् स्वास्थ्य शिविरों में प्रायवेट मनोरोग चिकित्सक की सेवाएं लेने के लिये भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यदि कोई कुपोषित बच्चा मिलता है तो उसे पास के पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि जनसेवा मित्रों को भी आंगनवाड़ी तथा कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग के कार्य में भी लगाया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, स्पॉंसरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर, आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर सिस्टम स्थापित करने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जिन अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा आंगनवाड़ी की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी ली है, उन अधिकारियों को नियमित रूप से आंगनवाड़ियों का दौरा करना चाहिए।
(फोटो संलग्न)