हरदा: जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गगन अग्रवाल द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 21 मे इमलीपुरा मे सर्वप्रथम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई तत्पश्चात् केंप लगाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए गए इस दौरान बहुत सी महिलाओं ने नारी सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1500 रुपए की राशि, 500 रुपए मे गैस सिलेंडर, और 100 यूनिट फ्री बिजली के लिए फार्म भरकर पंजीयन करवाया। सैकड़ों महिलाओं ने नाारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे । इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, पूर्व न पा हेमंत टाले ज्ञानदास गुर्जर, उस्मान शाह, सतीश राजपूत, मोहम्मद इकबाल खान, योगेश चौहान, प्रेमनारायण बरैया सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |