मकड़ाई समाचार हरदा। इंदौर लोकायुक्त थाना प्रभारी आशा सेजकर अब डीएसपी बनी हैं। इनके द्वारा लोकायुक्त छापामार कार्यवाही में विशेष योगदान एवं विभागीय जांच मंे निष्पक्षता एवं कर्तव्यो के पालन को देख उन्हे अब डीएसपी पद मिला हैं। इससे जिले के उन्हे जानने वालो में खुशी हैं। वहीं कतिया समाज के युवाओ में प्रेरणा बनी है। आशा सेजकर आज पद प्रतिष्ठा अपनी कठोर मेहनत और परिश्रम से पाई हैं।जो आज समाज की महिलाओ और युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।महिलाएं विकसित समाज में कही भी किसी से कम नही है।शर्त है कि वो अपना आत्मविश्वास और कठौर परिश्रम से किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकती है। आशा सेजकर डीएसपी बनने पर समाज के अनेक लोगो ने उनकी ईस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।
ब्रेकिंग