हरदा कुकरावद; किराना दुकान एवं ढाबे से देशी व विदेशी मदिरा जप्त,लंबे समय से खुलेआम बिक रही थी अवैध शराब
मकड़ाई समाचार हरदा।
हरदा से 5 कि.मी. दूर हरदा कुकरावद मार्ग पर जे. एम. डी. ढाबा में 22 क्वाटर देशी शराब एवं ढाबे के पास ही में स्थित किराना दुकान पर 40 क्वाटर देशी एवं विदेशी तथा 2 बियर बॉटल जप्त कर सिविल लाईन पुलिस थाना हरदा में सुपुर्दगी में दी गई। तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर धारा 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ज्ञात हो कि दो तीन दिन पहले सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पवारे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। नवागत कलेक्टर ऋषि गर्ग को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलते ही उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिये।