हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल व सांसद श्री उइके ने वृद्धजनो को प्रयागराज तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया
हरदा ; प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल एवं सांसद श्री डी. डी. उइके ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हरदा जिले के 32 वृद्धजनो को प्रयागराज की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी वृद्धजनो को तुलसी की माला और नारियल भेंट किए। इस अवसर पर सांसद श्री डी. डी. उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सभी तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से प्रयागराज की तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की वजह से हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा संभव हो पायी है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने उड़ीसा में कल हुए रेल हादसे के मृतकों के प्रति मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद श्री उइके ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी।