हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम लफांगढाना में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, एसडीएम श्री अशोक डेहरिया तथा तहसीलदार श्री राजेंद्र पवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि गांव में दो बालिकाओं का जन्म पिछले माह में हुआ है। लेकिन उनके जन्म प्रमाण-पत्र अभी नहीं बने है। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनों बालिकाओं के जन्म प्रमाण-पत्र आज ही ऑनलाइन जनरेट कर बालिकाओं के माता पिता को उपलब्ध कराये जायें। कुछ ही देर में बालिकाओं के परिजनों को जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिये गये।
ब्रेकिंग