हरदा: ग्राम कालियाखेड़ी में हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्व के द्वारा मंदिर को पहुचाया नुकसान, ग्रामीणो ने छीपाबड़ थाने में की शिकायत
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के ग्राम कालियाखेड़ी हनुमान
मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने अज्ञात असामाजिक तत्वों की शिकायत को लेकर छीपाबड़ टी आई सुनील यादव को ज्ञापन सौंपा है ।
जिसने उन्होंने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है शराब की बोतलें पत्थर फेके गए है। जिससे मंदिर का नुकसान हुआ है । जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है । अज्ञात आरोपियों को पकड़कर शीघ्र ही कार्रवाई कराने की मांग ग्रामीणो ने की है। इस दौरान हंसराज बिश्नोई बनवारी लाल भारत सिंह श्याम गुलाब सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।