ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

हरदा: जिले के ग्राम मांदला में खुलेआम गुंडागर्दी, हाथ में तलवार लहराता युवक, दे रहा धमकी, देखे विडियो

Harda: हरदा जिले के छिपाबड़ थाना अंतर्गत एक ग्राम में एक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में एक युवक तलवार लहराते खुलेआम बीच सड़क पर धमकाते नजर आ रहा है। वायरल विडियो ग्राम मांदला का बताया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो बीती रात एक युवक हाथ में तलवार लहराता हुआ। गाली गलौच कर रहा है। छिपाबड़ थाना क्षेत्र के इस गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार लड़ाई झगडे मारपीट हो रही है। पूर्व में भी इस गांव में मारपीट के कुछ विडियो वायरल हुए थे। मकड़ाई एक्सप्रेस के द्वारा भी पूर्व में प्राथमिकता से खबर प्रकाशित कर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था।

हथियारों से लेंस इसी गांव में एक युवक पर प्राण घातक हमला हुआ था। उक्त मामले में भी जिला पुलिस अधीक्षक को विडियो के साथ पीड़ित युवक ने शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। आचार संहिता लागू होने के बाद भी खुलेआम गुंडागर्दी से ग्रामीण दहशत में है। इधर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। ऐसे गंभीर मामले में भी पुलिस मामूली धारा लगाकर आरोपियों को अभय दान देने का काम कर रही है।

- Install Android App -

छिपाबड़ पुलिस थाने में ऐसा लगता है की पैसा बोलता है या फिर पुलिस कुंभ कर्ण की नींद सोई हुई है। असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नही हो रही है। जिसके कारण प्रतिदिन इस प्रकार के विडियो देखने को मिल रहे है। गांव के लोग भयभीत है। लोग इतने डरे और सहमे है की खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।। पुलिस प्रशासन को वायरल विडियो की जांच करना चाहिए की युवक कोन है और तलवार से किसको मारने गया था।

उम्मीद है की लगातार जिले में बढ़ती गुंडागर्दी को रोकने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एक्शन लेगे। और पुलिस महकमे में कसावट लायेगे ताकि आमजन में गुंडे बदमाशो का भय बना  रहे।।

Harda Big News: धारधार हथियार से घर में घुसकर युवक से मारपीट, दराते, चाकू से किया हमला ! विडियो आया सामने