मकड़ाई समाचार हरदा : विगत कुछ दिनों से जहाँ हरदा में कोरोना से राहत थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक कोरोना के रिकार्ड टूट गए। कोरोना का ग्राफ अचानक जिले में बढ़ गया।
जिले में अचानक बारिश के साथ कोरोना संकमितो की संख्या बढ़ने से प्रशासन की ओर आमजन में हड़कम्प मच गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि विगत तीन चार दिनों की पेन्डींग सेम्पल की जाँच एक साथ होने पर आज दिनांक 14.08.2020 को सुबह भोपाल एम्स से 26 रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे उम्र 60 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 29 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 60 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 27 वर्ष पुरूष छीपावड,उम्र 56 वर्ष पुरुष छीपावड ,उम्र 32 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 56 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 40 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र 30 वर्ष पुरुष छीपावड,उम्र78 वर्ष पुरुष गढीपुरा हरदा,उम्र 21 वर्ष पुरुष २हटगांव ,उम्र 24 वर्ष पुरुष रहटगांव,उम्र20 वर्ष महिला जुगरिया हडिया ,उम्र 15 वर्ष बालक कुरिया ,उम्र 35 वर्ष महिलाD. H.हरदा,उम्र 70 वर्ष पुरुष वार्ड नम्बर 15 टिमरनी ,उम्र 25 वर्ष महिला श्यामानगर हरदा,उम्र 28 वर्ष पुरुष EWS.कालोनी हरदा ,उम्र38 वर्ष पुरुष टिमरनी ,उम्र 65 वर्ष पुरुष जोशी कालोनी हरदा,उम्र 25 वर्ष पुरूष श्यामानगर हरदा ,उम्र32 वर्ष पुरुष बाहेती कालोनी हरदा ,उम्र 53 वर्ष पुरुष चन्दर सराफ की बाड़ी हरदा ,उम्र 50 वर्ष पुरूष ग्राम सालाबेडी,उम्र 27 वर्ष पुरुष ग्राम सालाबेडी ,उम्र 35 वर्ष पुरुष वार्ड नम्बर 05 टिमरनी,के निवासी है।.