ब्रेकिंग
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक

हरदा : टिमरनी सीएमओ और जनपद सीईओ के खिलाफ कलेक्टर की कार्रवाई, लगाया पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने नगर परिषद टिमरनी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। आवेदक राजेंद्र पवार को निर्धारित समय सीमा में सेवा उपलब्ध न करने पर दंडित किया है। कलेक्टर के आदेश में उल्लेख किया गया है कि संबंधित अधिकारी को यह राशि दो दिन में निर्धारित मद में जमा करना होगी।

गौरतलब है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों को निर्धारित शासकीय सेवा समय सीमा में उपलब्ध करानी होती हैं। समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने पर संबंधित अधिकारियों पर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की जाती है। इसी को लेकर हरदा जनपद सीईओ और नगर परिषद टिमरनी के सीएमओ पर कलेक्टर ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भी कार्रवाई

- Install Android App -

एक अन्य मामले में जनपद पंचायत हरदा की तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलम रायकवार पर भी कलेक्टर ने 5 हजार रुपए अर्थदंड लगाया है। यह कार्रवाई आवेदक आजम खान निवासी ग्राम बिरजाखेड़ी को समय सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने पर की गई है। उन्हें भी यह राशि दो दिवस में चालान के माध्यम से निर्धारित मद में जमा कराना होगी। इस राशि में से आवेदक को प्रतिकर के रूप में राशि का भुगतान किया जाएगा।

दिमनी क्षेत्र के आवेदक राजेंद्र पवार ने संनिर्माण का भुगतान एक साल तक लंबित रखा गया था। आवेदक ने 5 फरवरी 2021 को आवेदन दिया था, लेकिन उसे भुगतान को 1 साल बाद एक फरवरी को किया गया। जिसके चलते नगर परिषद सीएमओ पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

सीईओ पर भी लगाया जुर्माना

वहीं दूसरे प्रकरण में हरदा जनपद के तत्कालीन सीईओ नीलम रैकवार ने मजदूरी की सेवा देने में एक साल का समय लगा दिया गया था। जिसको लेकर कलेक्टर ने उन पर भी जुर्माने की कार्रवाई की है।