मकड़ाई समाचार हरदा। पातल दोना बनाने की मशीन बेचकर सामान खरीदने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के आरोपियों को पुलिस एक माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने ठगी का शिकार शहर के उमेश ने के प्रजापति की रिपोर्ट पर एपीएस इंटरप्रसेस कंपनी इंदौर के अधिकारी के कर्मचारियों पर 420 का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। आरोपियों ने उमेश को झांसा देकर 3.42 लाख रुपए की ठगी की है। इसी प्रकार सोडलपुर के माखन प्रजापति के साथ भी धोखाधड़ी कर 1.58 लाख लाख रुपए ठगे हैं। छिंदगांव के दुर्गेश मालवीय के साथ भी 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिसकी लिखित शिकायत दुर्गेश ने टिमरनी थाना में की है। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। इस संबंध में बजरंग सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
ब्रेकिंग