मकड़ाई समाचार खिरकिया। सोमवार रात ग्राम चारूवा के पास दो युवक की तेज रफ्तार बाइक खंबे से टकरा गई। हादसें में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। मिली जानकारी के अनुसार युवक धर्मेंद्र गिनारे, सोनम पिता संतोष निवासी हरसूद है। एएसआई महेश टेकाम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंपा है।
ब्रेकिंग