ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

हरदा : दो बाइक आपस में टकराई, दो बेटे सहित माँ गंभीर

मकड़ाई समाचार हरदा। वनग्राम बोरपानी-कायदा के बीच मोड़ पर शनिवार शाम को अचानक मवेशी सामने आ गया। इससे बचने के लिए आगे चल रही बाइक के चालक ने ब्रेक लगा दिया तो पीछे आ रही दूसरी बाइक पीछे टकरा गई। घटना में दो बेटे और बुजुर्ग मां गंभीर घायल हो गई। एंबुलेंस 108 ने उन्हें रहटगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों को सिर, हाथ व पैर में चोटें आई है।

- Install Android App -

जानकारी के मुताबिक शनिवार को कायदा में साप्ताहिक बाजार लगता है। मालेगांव निवासी गणपत पिता रामलाल ( 27 ) भाई मोटू पिता रामलाल ( 20 ) और मां कौशल्या बाई पति रामलाल ( 60 ) साल दो अलग अलग बाइक से कायदा बाजार गए थे। शाम को लौटते समय मोटू बाइक से आगे चल रहा था। कायदा और बोरपानी के बीच मोड़ पर अचानक उसकी बाइक के सामने मवेशी आ गया। उसने ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे आ रहे बड़े भाई गणपत की बाइक उससे टकरा गई। इसमें तीनों घायल हो गए। गणपत को सिर, हाथ व पसली, मांग कौशल्या बाई को सिर, आंख और हाथ तथा मोटू को अंदरूनी चोटें हैं। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के ईएमटी ललित पंवार और पायलेट शैलेंद्र लोहाना मौके पर पहुंचे। घायलों को रहटगांव में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है।