हरदा: नगर परिषद रहटगांव में शामिल नहीं होना चाहते ग्रामीण, तीन सो से अधिक महिला पुरुष पहुंचे आपत्ति दर्ज कराने कलेक्टर कार्यालय
हरदा। ग्राम पंचायत दूधकच्छकलाँ कासरनी खातमाखेड़ा धनवाड़ा के ग्रामवासियों द्वारा एकत्रित होकर हरदा कलेक्टर को पूर्व में नगर परिषद रहटगांव में शामिल ना होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी ।
जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर हरदा द्वारा 15.9.23 को आपत्ति निराकरण हेतु सुनवाई के लिए समस्त चारों गांव के लोगों को जिला कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु समन जारी किया था । आज सभी चारों गांव के ग्रामीण बरसते पानी भारी बारिश में भीगते हुए आपत्ति दर्ज कराने जिलाधीश महोदय के समक्ष न्यायालय मे उपस्थित होकर उनके गांव को नगर परिषद में ना जोड़ें जाने की आपत्ती मे बयान दर्ज कराया ।
इस हेतु ग्रामीणजन पानी गिरते भीगते हुए बड़ी संख्या मे कलेक्ट्रेट पहुंचे ।
ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर महोदय द्वारा चारों ग्राम पंचायत के 5 से 6 ग्रामीणों के लिखित बयान लिए हैं। एवं 300 से अधिक ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर कर बयानों के साथ संलग्न कर आपत्ति दर्ज कराई हैं सभी बयान देने वाले ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल ना किए जाने को लेकर बयान दर्ज कराए हैं । कलेक्टर महोदय द्वारा यह आश्वासन दिया है कि आपकी आपत्ति अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च स्तर पर भिजवा दी जावेगी।
नगर परिषद रहटगाँव में शामिल न होने को लेकर एक राय होते हुए ग्रामसभा मे प्रस्ताव पारित करते हुए ग्राम पंचायत को यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया तीनो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रखा हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि सभी चारों गांवों मे गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक हैं ।
यदि उन्हे नगरपरिषद मे जोड़ा जाता हैं तो उन्हे आवागमन मे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा रोजगार गारंटी मे मिलने वाले मजदूरी का लाभ नहीं ले पाएंगे वे नगर परिषद के द्वारा वसूले जाने वाले कर का भुगतान नहीं कर पाएंगे जैसी अनेकों समस्या कलेक्टर महोदय को बताई ।
ग्रामीणों ने कहा की ग्राम वासियों द्वारा लिखित आपत्ति कलेक्टर महोदय को दर्ज कराई गई थी सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन एक राय होकर नगर परिषद रहटगांव में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
आपत्ति दर्ज कराई है उसके पश्चात भी यदि चारों ग्राम पंचायत नगर परिषद में जोड़ा जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे