Happy new years नववर्ष 2024 पर धार्मिक और पर्यटन केंद्रो पर उमड़ेगा जनसैलाब,नर्मदा में लगायेगे आस्था की डुबकी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : नए साल 2024 को मनाने को लेकर उत्साह लोगो में दिख रहा है, इसके लिए लोग 25 दिसंबर से प्लानिंग बनाने लगते है ।
कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कैसे इंजाय करना है। जिले में घूमने फिरने के शौकीन युवा और किशोर अपने मित्रमंडली के साथ 31 दिसंबर की रात्रि और 1 जनवरी का दिन कहां बिताने वाले है इसकी पूरी प्लानिंग बन गई है। जिले में कुछ स्थान धार्मिक मान्यताओ के चलते पवित्र और धार्मिक स्थान है, जहां पर लोग अपने नए साल का पहला दिन ईश्वर पूजा आराधना के साथ मनाते है। जिसमें सबसे पहला और प्रमुख स्थाना है मां नर्मदा के दर्शन स्नान और हंडिया में रिद्धनाथ नेमावर में सिद्धनाथ भगवान का दर्शन पूजन अभिषेक करते है। पिकनिक के लिए मकड़ाई का किला इसके अलावा तेली की सराय जोगा किला,, मां कामाख्या पूजा स्थल आदि स्थान पर जाते है। हरदा शहर की बात करें तो 1 जनवरी को हंडिया नेमावर नाभीकुंड, करुणा धाम, गुप्तेश्वर मंदिर, सांई धाम सिराली मंदिर, भैरुबाबा, बायपास हनुमान मदिर, कान्हा बाबा सोडलपुर, मुर्गी घाटी सहित शासकीय कालेज के पास मां काली और खेत वाली माता मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से लोगो की भीड़ देखी जा सकेगी।
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 30, 2023
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 30, 2023
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 30, 2023
सिराली में मकडाई का किला और सांई मंदिर में भी लोग नए साल पर जाते है।
नए साल पर सलकनपुर में मां के दरबार में हाजिरी –
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 30, 2023
जिले के अनेक देवी भक्त सलकनपुर में देवी मां के दर्शन करने पैदल या वाहनों के माध्यम से पहुचते है और नववर्ष के पहले दिन की सुबह मां के आंगन में मनाते है। इसी प्रकार कुछ लोग देवी धाम देवास भी पहुंचकर मां चामुंडा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते है मां से नए वर्ष में आर्शीवाद प्राप्त करते है।